भीखपुर-बखरी मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने की धान की रोपनी

0

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के भीखपुर-बखरी मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह धान की रोपनी शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार पत्राचार एवं ग्रामीणों की मांग करने के बावजूद भी बरसों से इस सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया. वर्तमान स्थिति यह है कि बारिश के पानी का जलजमाव वह नाली के गंदे पानी सड़क पर आने से व ट्रैक्टर के परिचालन से जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढा में तब्दील हो गया है. जिससे दो पहिए वह पैदल चलना मुश्किल साबित हो रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क निर्माण को लेकर महीनों पूर्व सड़क का शिलान्यास कर चुके है, लेकिन अब तक सड़क निर्माण को लेकर कार्य शुरू नहीं किया गया. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. सड़क की जर्जरता से तंग आकर लोगों ने बीच सड़क पर धान की रोपनी कर प्रदर्शन किया. इस संदर्भ में जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला पार्षद के बैठक में व संबंधित विभाग जेई को कई बार कार्य लगाने को लेकर प्रस्ताव किया गया, लेकिन शिलान्यास के बावजूद भी जेई ने निर्माण कार्य पर कोई पहल नहीं किया. जिससे ग्रामीण परेशान हैं.