रघुनाथपुर में जर्जर सड़क को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सीवान :- बुधवार को जर्जर सड़क खोलें प्रखंड के खुजवा पंचायत के आमवारी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था की पिछले 10 वर्ष पहले बने इस सड़क की हालात बद से भी बदतर हो गई. आंदर-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग से अंबारी गांव में जाने वाले सड़क में इतने गड्ढे हो गए हैं कि कोई भी व्यक्ति को गाड़ी से कौन कहे पैदल चलने में भी काफी दिक्कत होती है. यही नहीं करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क में कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों का कहना था कि गंभीर स्थिति उस समय होती है जब गांव से प्रसव या बीमारियों से जूझ रहे महिला एवं पुरुषों को अस्पताल ले जाने के क्रम में कब कोई अनहोनी हो जाए उसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है. वही इन लोगों का कहना था कि यह सड़क 10 वर्ष पूर्व बनाई गई थी जिसके बाद से काफी जर्जर हो चुका है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि महिपाल सिंह उप मुखिया जयराम सिंह ध्यान बैठा देवदत्त उपाध्याय देवेंद्र सिंह धनमोल सिंह, पन्ना लाल प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.