आंदर में साक्षर उम्मीदवारोंं पर मतदाताओं ने जताया भरोसा

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
आंदर नगर पंचायत में शुक्रवार को मतगणना का परिणाम आने के बाद मतदाताओं ने यह साफ कर दिया कि उन्हें साक्षर जनप्रतिनिधि चाहिए। जानकारी के अनुसार मुख्य पार्षद चंद्रावती देवी की योग्यता मैट्रिक है तो उप मुख्य पार्षद दिलीप कुमार कुमार की योग्यता स्नातक पार्ट टू है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

वहीं वार्ड संख्या एक से कमलावती देवी की शिक्षा नौंवी पास, वहीं वार्ड दो की पार्षद सहानी खातून मैट्रिक, वार्ड नंबर तीन के पार्षद सतीश कुमार साह स्नातक, वार्ड नंबर चार के पार्षद अली अकबर कक्षा सात, वार्ड संख्या पांच की पार्षद चंद्रावती देवी साक्षर, वार्ड छह की पार्षद खुशबू कुमारी इंटर, वार्ड नंबर सात के पार्षद हरेंद्र कुमार मैट्रिक, वार्ड संख्या आठ के पार्षद प्रेम कुमार कक्षा आठ पास, वार्ड नंबर नौ के पार्षद संतोष कुमार राम एमए, वार्ड संख्या 10 के पार्षद सगीर मिया साक्षर तथा वार्ड संख्या 11 की पार्षद फूलमती देवी साक्षर हैं।