मौसा ने किया था भतीजे का अपहरण, तीन गिरफ्तार

0
apharan

परवेज अख्तर/सिवान : 50 लाख रुपये के लिए एक आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण उसके मौसा ने कर रविवार को कर लिया था। अपहृत बच्चा हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सुरापुर मठिया निवासी शहजाद का पुत्र साहिल है। इस घटना में परिजनों ने थाना में एफआइआर दर्ज करा, एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया है। एसपी नवीन चंद्र झा ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि हुसैनंगज थाना क्षेत्र सुरापुर मठिया शहजाद के 8 वर्षीय पुत्र साहिल का रविवार की दोपहर इकरा पब्लिक स्कूल के पास से अपहरण कर लिया गया। वह इसी स्कूल में प्रथम वर्ग का छात्र है। घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को उस समय हुई जब वह देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने देर शाम तक बच्चे की तलाश की जब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला तो संबंधित थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया। इसी बीच शहजाद के मोबाइल पर सोमवार को फोन आया कि साहिल का अपहरण हो गया है और दस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। थोड़ी देर बाद फोन कर 50 लाख रुपये की मांग की गई और रुपये नहीं देने पर हत्या कर दिए जाने की बात कही गई। यह सुनकर परिवार वालों में हड़कंप मच गया। मामले में शहजाद के मोबाइल पर आने वाले कॉल्स को ट्रेस किया गया और एएसपी कांतेश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें मुफस्सिल थाना,नगर थाना, हुसैनगंज थानाध्यक्ष और टीम को जांच कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। इधर स्कूल के सीसी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला गया। जिसमें बच्चे के मौसा पुरानी किला निवासी शमशेर अहमद जो बच्चा का चचेरा चाचा भी है, वह अपनी बाइक पर बच्चे को बैठाकर ले जा रहा है। शमशेर की भाभी व पुरानी किला पोखरा निवास फातमा खातून के घर पर छापेमारी कर बच्चे को बरामद किया गया और शमशेर अहमद, उसकी पत्नी लाडली परवीन, और उसकी भाभी फातमा खातून को गिरफ्तार किया गया। लाडली परवीन साहिल के मां की बहन है। एसपी ने बताया कि शमशेर नवंबर में ही दुबई से लौटा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali