Categories: पटना

क्या हुआ जब पटना में ग्रेजुएट चायवाली की दुकान पर पहुंच गईं अक्षरा सिंह? दिल खोलकर दी एक कप चाय की कीमत

पटनाः राजधानी में ग्रेजुएट चायवाली की दुकान पर अब फिल्मी सितारे भी पहुंच रहे हैं. मशहूर प्रियंका ने पहले पटना वीमेंस कॉलेज के पास चाय की दुकान लगाई और अब वह बोरिंग कैनाल रोड में चाय बेच रही है. शनिवार को भोजपुरी की अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पहुंच गईं. यहां पहुंचने के बाद अक्षरा सिंह ने प्रियंका को गले लगा लिया. इसके बाद चाय बिस्किट मांग ली.

अक्षरा सिंह को देखकर चाय की दुकान पर भीड़ लग गई. एक तरफ लोग सेल्फी लेने के लिए लगे थे दूसरी ओर मीडिया वाले भी पहुंच गए. चाय दुकान पर भीड़ लग गई. इस दौरान अक्षरा सिंह ने प्रियंका से बात की. अक्षरा सिंह ने हौसला बढ़ाया और खूब सराहना की. अक्षरा सिंह ने एक कप चाय के बदले प्रियंका को 2100 रुपये दिए. हालांकि प्रियंका नहीं ले रही थी लेकिन अक्षरा सिंह ने कहा कि यह आशीर्वाद है रख लो जिसके बाद प्रियंका ने पैसे रख लिए.

लड़कियों को अपने आप के लिए खड़े होना चाहिए

अक्षरा सिंह ने कहा कि ना सिर्फ बिहार की लड़कियां बल्कि हर लड़की को इतना भरोसा रखना चाहिए और इतना ही डटकर अपने आप के लिए खड़े होना चाहिए. वहीं दूसरी ओर प्रियंका ने कहा कि पता नहीं था कि मैम आएंगी. यह मेरे लिए सरप्राइज था. बहुत अच्छा लगा. प्रियंका ने कहा कि वो अक्षरा सिंह के गाने सुनती हैं.

बता दें कि 24 वर्षीय प्रियंका पूर्णिया की रहने वाली है. प्रियंका के पास कई तरह की चाय है. 10 से लेकर 30 रुपये तक दाम हैं. प्रियंका ने बीएचयू से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट किया है. पढ़ाई के बाद चाय बनाने के इस काम ने प्रियंका को सुर्खियों में ला दिया है. कुछ दिनों पहले एबीपी न्यूज से बातचीत में प्रियंका ने कहा था कि पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा देती रही लेकिन सफलता नहीं मिली. नौकरी भी नहीं मिल रही थी इसलिए स्टार्टअप शुरू किया है.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024