यूपी के फूलपुर या मिर्जापुर से नीतीश लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ? ललन सिंह ने दिया ये जवाब

0

लोकसभा चुनाव होने में अभी वक्त है लेकिन इस बीच सियासी गलियारे में ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार उत्तर प्रदेश के फूलपुर और मिर्जापुर से लड़ सकते हैं। इसको लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा पर निर्भर है कि अगला लोकसभा चुनाव वे कहां से लड़ना पसंद करेंगे। यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों से भी उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर लगातार मिल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ललन सिंह ने नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना को भले ही स्वीकार नहीं किया हो लेकिन खारिज भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फूलपुर और मिर्जापुर के पार्टी कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार उनके क्षेत्रों से लोकसभा का चुनाव लड़ें।

उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार कहां से चुनाव लडेंगे, यह उस समय तय होगा। लोगों का उनके प्रति स्नेह है। उन्होंने जो छवि बनाई है और 9 अगस्त के बाद से विपक्षी दलों को एकजुट करने के जिस मुहिम में वे निकले हैं। इसका ही परिणाम है कि लोग जगह जगह से उनके चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं।