गवाह बने पर शिक्षक को बेरहमी से सरेआम पीटा, प्राथमिकी

0
ghyal teacher
घायल शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव

परवेज अख्तर/सिवान : मारपीट के मामले में गवाह बनने पर शरारती तत्वों ने एक सरकारी शिक्षक को हथियार का भय दिखाकर पिटाई कर दी। पिटाई से बचने के लिए सरकारी शिक्षक किसी तरह जान बचाकर जंक्शन की ओर भागे और जीआरपी पोस्ट पर बदहवास पहुंचे। खून से लथपथ युवक को देख जीआरपी ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया गया। घटना शनिवार की अल सुबह करीब आठ बजे की बताई जाती है। घायल सरकारी शिक्षक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवलिया निवासी शारदानंद चौधरी के पुत्र जितेंद्र कुमार यादव हैं। घायल जितेंद्र कुमार यादव महाराजगंज में शिक्षक हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव शनिवार को की सुबह करीब आठ बजे अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। तभी स्टेशन के समीप फलमंडी के पास चार लोग पूर्व से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही शिक्षक फलमंडी के पास पहुंचे तो अचानक चारों लोग दौड़ कर उनके पास आए और शिक्षक को घेरकर पिटना शुरू कर दिया। वहीं पिटाई करने वालों ने शिक्षक को हथियार का भय दिखा पिटाई की। पिटाई से शिक्षक खून से लथपथ हो गए। बाद में किसी तरह वह अपनी बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए जीआरपी का शरण लिए। तब उसकी जान बच सकी। जीआरपी थाना ने बेहोशी की हालत में घायल शिक्षक को सदर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना को लेकर शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें पकवलिया गांव निवासी शेखर चौहान, दखिन टोला निवासी बादल कुमार, श्रीराम भगत एवं पकवलिया निवासी मिथिलेश कुमार राम को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में ड्यूटी जाते समय केस में गवाह बनने के प्रतिशोध में हथियार के बल पर पिटाई का जिक्र किया गया है, वहीं दर्ज प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र है कि 27 सितंबर,18 की शाम पकवलिया निवासी हरेंद्र चौधरी के बेटे रूपेश कुमार यादव के साथ मारपीट की घटना घटी थी।ghyal इस घटना को लेकर घायल रूपेश कुमार यादव के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें शेखर चौहान भी आरोपित है। दर्ज कांड के सूचक का कहना है कि आरोपित शेखर चौहान ने ही पूर्व के प्राथमिकी में गवाह बनने एवं दबदबा बनाने के लिए ऐसी घटना का अंजाम अपने साथियों संग दिया है। बहरहाल, चाहे जो हो पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है। इस बाबत नगर प्रभारी थानाध्यक्ष फेराज अहमद ने बताया कि घायल सरकारी शिक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali