लकड़ी नबीगंज: सड़क दुर्घटना में घायल युवक का शव गांव पहुंचते ही स्वजनों में मचा कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के भोपतपुर गांव में हसमुद्दीन अंसारी के पुत्र इम्तियाज अंसारी का शव मंगलवार को पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। बताया जाता है कि भोपतपुरा निवासी इम्तियाज आलम अपनी बाइक से 12 दिसंबर को गोपालगंज के मोहम्मदपुर होते हुए घर लौट रहा था तभी एनएच 331 पर बाइक का संतुलन खोने से विद्युत पोल से टकरा गया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लेग उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इस मौके पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। स्वजन मंगलवार की शाम शव लेकर गांव पहुंचे। शव पहुंचते ही स्वजनो में कोहराम मच गया। मृतक की मां आसमा खातून, चाचा जैनुद्दीन आलम, पिता हसमुद्दीन अंसारी समेत अन्य स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। उसकी मौत से गांव में शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि शमशाद आलम, मैनेजर पंडित, लोजपा दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पासवान, रामनाथ साह आदि पहुंच स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे तथा सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।