लकड़ी नबीगंज: ठेकेदार पुत्र की शिमला में सड़क दुर्घटना में मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर के एक युवक की शिमला में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान मदारपुर निवासी ठेकेदार हरेंद्र महतो के पुत्र अनीश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हरेंद्र महतो शिमला में रहकर ठेकेदारी का काम करते हैं। उनका पुत्र अनीश कुमार उनके कार्यों में हाथ बंटाता था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

एक जून को अनीश टहलने के लिए बाहर गया था तभी शिमला के विकासनगर से पट्टी गांव की तरफ जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इसके चपेट में आने से अनीश की घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। मां मंजू देवी,भाई अरविंद कुमार, बहन गुड़िया कुमारी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। स्वजनों के अनुसार अनीश का दाह संस्कार उसके पिता द्वारा शिमला में ही कर दिया गया है। अनीश की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।