लकड़ी नबीगंज: गोपालपुर पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी एवं जेल जाने के मामले ने लिया नया मोड़

0

कोर्ट परिवार के आधार पर दर्ज प्राथमिकी से दर्जनों लोगों को बेनकाब होने का डर

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पैक्स चर्चा का विषय बना है! 14 जून 2022 को पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी इसे और चर्चित कर दिया है! 16 अगस्त 2021 को तत्कालीन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा करोड़ों रुपए के गवन की प्राथमिकी अध्यक्ष और प्रबंधक रामसरन राय पर की गई थी! 14 जून 2022 को अध्यक्ष की गिरफ्तारी हुई और जेल भेज दिया गया!

उधर पैक्स अध्यक्ष ने सुनियोजित तरीके से पैक्स का जमा पूंजी हड़प लेने तथा अमानत में खयानत कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने तथा पैक्स का रुपया वापस नही करने को लेकर अध्यक्ष ने परिवाद संख्या 752/ 21 दर्ज कराते हुए रामसरन राय राकेश पांडे समसुल अंसारी उपेंद्र सिंह अशोक सिंह समेत 38 लोगों को आरोपित किया है! जिस पर लकड़ी नवीगंज बसंतपुर थाना कांड संख्या 239 /22 दर्ज कर अनुसंधान जारी है!

दर्ज परिवाद में अध्यक्ष ने बताया है कि जमा रुपया का निकासी व रखरखाव समेत सभी वित्तीय प्रभार प्रबंधक पर होता है! प्रबंधक 2004 से ही अपने करीबियों को फर्जी कागजातों के आधार पैक्स का सारा जमा पूंजी आरोपियों के साथ मिलकर उठा लिया है और अपने निजी कार्य में उपयोग कर ससमय वापस नहीं किया! पुलिस जांच में जुट गई है!