लकड़ी नबीगंज: मुखिया से रंगदारी मामले में पुलिस उदासीन

0
  • बेटे के साथ हत्या कर देने की धमकी दी गई थी
  • घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के खवासपुर पंचायत के मुखिया वीरेंद्र साह ने उन से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाया है। मुखिया ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी। मुखिया का कहना है कि एफआईआर होने का कोरम पूरा कर पुलिस किसी तरह की अग्रिम कार्रवाई नहीं कर रही है। मुखिया ने एफआईआर में कहा है कि एक मोबाइल नंबर से उनके नंबर पर फोन कर रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी नहीं देने पर उन्हें व उनके बेटे की हत्या कर देने की धमकी दी गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुनः 28 जनवरी को उसी नंबर से उन्हें फोन कर दोबारा धमकी दी गई है कि तुमने जो करना था कर लिया अब इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहो। मुखिया का कहना है कि अपराधियों की धमकी से वह उनके परिवार के लोग काफी भयभीत है। उनके साथ कभी भी भी अप्रिय घटना हो सकती है। मुखिया ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।