लकड़ी नबीगंज: तालाब में डूबने से बालक की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम

0
nadi me duba
  • दो दिन से गायब था बालक, तालाब से शव बरामद
  • स्वजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज जामो थाना क्षेत्र के डुमरा के रघुवंशी टोला के चिमनी स्थित तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सोमवार को उसका शव पानी में उपलाता हुआ देख इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तालाब से बालक का शव बरामद किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान डुमरा यदुवंशी टोला निवासी त्रिवेणी राय के नौ वर्षीय पुत्र अंकु कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल हो गया। इस मामले में मृतक के पिता ने पुत्र को तालाब में डूबने से हुई मौत मामले में सनहा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह ग्रामीण चिमनी की ओर किसी काम से गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान चिमनी के पास तालाब में उपलाता हुआ एक बालक का शव नंग्न अवस्था में देख इसकी सूचना स्वजन एवं जामो थाने को दी। शव मिलने की सूचना पर मृत अंकु के पिता त्रिवेणी राय, माता देवी शांति देवी समेत अन्य स्वजन वहां पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं घटना की सूचना मिलते जामो थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ध्रुव हाजरा दलबल के साथ वहां पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकलवा आगे की कार्रवाई में जुट गए। स्वजनों ने बताया कि नौ जुलाई की शाम भैंस चराने के लिए अंकु घर से निकला था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो चिंता हुई और उसकी खोजबीन करने लगे, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।

सोमवार की सुबह जब ग्रामीण रघुवंशी टोला स्थित चिमनी की तरफ शौच करने के लिए गए थे तभी तालाब में शव उपलाता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना एवं स्वजनों को दी। शव मिलने की सूचना पर स्वजन भी वहां पहुंच गए तथा शव की पहचान कर दहाड़ मारकर राेने लगे। बताया जाता है कि मृत अंकु प्राथमिक विद्यालय डुमरा भूमिहार टोला में कक्षा तीन में पढ़ता था। वह दो भाइयों में छोटा था। घटना की सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद अमानुल्लाह, पंचायत समिति सदस्य बलिंदर चौहान, राजस्व कर्मचारी सुदेश प्रसाद, वार्ड सदस्य सोनू सिंह, वार्ड सदस्य रामराज राय आदि पहुंच घटना की जानकारी ली तथा स्वजनों को ढाढ़स बंधाया।