लकड़ी नबीगंज: मदारपुर गंडक नहर में दो बालक साइकिल समेत डूबे, लोगों ने पानी में कूदकर जान बचाया

0
nadi me duba

आक्रोशितों सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: छपरा-मोहम्मदपुर एनएच 101 मार्ग में मदारपुर दुर्गा मंदिर स्थित नवनिर्मित पुल के पास बिछाए गए गिट्टी और पत्थर के टुकड़े पर साइकिल का चक्का चल गया. जिस पर सवार दो बालक साइकिल समेत गंडक नहर के धाराप्रवाह पानी में जा गिरे. जिन्हें आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में धाराप्रवाह पानी में कूदकर गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में बाहर निकाला. जबकि साइकिल धाराप्रवाह पानी में बह गया. दोनों गंभीर रूप से घायल बालक नरहर पुर गांव निवासी कुंदन शाह का प्रथम पुत्र आर्यन कुमार 8 वर्ष और द्वितीय पुत्र आदर्श कुमार 5 वर्ष को आनन-फानन में लोगों ने मदारपुर अस्पताल में भर्ती कराया.

जहां चिकित्सकों ने स्थिति चिंताजनक देखते हुए गुरुवार को प्राथमिक उपचार करते हुए सीवान सदर अस्पातल रेफर कर दिया. इस घटना से नाराज ग्रामीणों और दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा और वे लोग सड़क पर उतर गए और मदारपुर एनएच 331 मार्ग में मदारपुर दुर्गा मंदिर स्थित नवनिर्मित पुल के पास रोड पर बांस का बैरियर लगाकर जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार, एसआई रामजी मंडल ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.