लकड़ी नबीगंज: कार के धक्के से बाइक सवार दो किशोर घायल, रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के खवासपुर गांव के समीप गंडक नहर मार्ग पर बुधवार को कार से धक्का लगने से बाइक सवार दो किशोर घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गोरेयाकोठी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में डुमरा निवासी इस्माइल मियां के पुत्र अरमान आलम और पुत्र साबिर मियां शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

बताया जाता है कि बुधवार को अरमान आलम एवं साबिर मियां दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर मदारपुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे तभी खवासपुर गंडक नहर मार्ग के समीप कार से धक्का लगने से वे दोनों बाइक समेत गड्ढे में गिरकर घायल हो गए। इस घटना में उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए गोरेयाकोठी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।