Categories: पटना

वाह रे बिहार पुलिस….नौकरी में ज्वाइन किया 2009 में विभागीय कार्रवाई शुरु हो गयी 2005 से….नौकरी में आने के 4 वर्ष पूर्व ही बना दिया थानेदार…

पटना: बिहार पुलिस ने एक ऐसे पदाधिकारी पर विभागीय कार्यवाही के लिए स्पष्टीकरण की मांग की है जो उस समय नौकरी में थे ही नहीं। मामले के चार साल बाद वे पुलिस विभाग में नौकरी शुरू की। साथ ही जिस थाना क्षेत्र का मामला है वहां वे कभी थानेदार रहे ही नहीं। मामला गया जिला से जुड़ा हुआ है । नौकरी शुरु की 2009 में में और स्पष्टीकरण मांगा गया 2005 के मामले का। वाह रे बिहार पुलिस….

जिस पुअनि सुधीर कुमार से प्रोसिडिंग के लिए सपष्टीकरण मांगा गया है वह वर्ष 2009 में पुलिस विभाग में नौकरी में गए। वहीं गया जिले के डेल्हा थाना कांड संख्या 39,40,41 /2005 में अभियुक्त को लाभ देने के आरोप में प्रोसिडिंग चालू कर दिया गया। गया पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजे गए पत्र में 25 दिसम्बर को उपस्थित होकर प्रोसिडिंग कार्यवाही में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है । बेतिया कार्यालय में स्पष्टीकरण का लेटर पहुचते ही हड़कंप मच गया ।पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब नौकरी 2009 शुरू की तो विभाग नौकरी से 5 वर्ष पहले ही थानेदार कैसे बना कर प्रोसिडिंग कर दिया ? सबसे रोचक बात तो यह है कि 2009 बैच के सुधीर कुमार का उस थाने में कभी पोस्टिंग ही नहीं रही है।

बिहार पुलिस विभाग की कारनामा सुनकर आप दंग रह जाएंगे। 2009 बैच के पुअनि सुधीर कुमार गया जिला में 2011 में ज्वाइन किए । विभाग ने वर्ष 2005 के केस में अभियुक्तों के मेल में आकर लाभ देने के आरोप में उनपर प्रोसिडिंग में स्पष्टीकरण की मांग कर दिया है। गया पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पत्र भेजकर 2009 बैच के सुधीर कुमार को उपस्थित हो कर स्पष्टीकरण देने को कहा है। गया पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पत्र के अनुसार पुअनि सुधीर कुमार को 22 से 25 दिसम्बर तक उपस्थित होकर जबाब देने का निर्देश दिया गया है।

बता दें, 2009 बैच के पुअनि सुधीर कुमार पुलिस विभाग में आने के बाद 2009 में ट्रेनिंग लेने के बाद पटना जिला में पोस्टेड रहे। वर्ष 2011 में गया जिला में पोस्टिंग हुई । गया जिला में जेएसआई में अतरी थाना ,बजीरगंज व थानेदार के रूप में पराया थाना में पोस्टेड रहे । उसके बाद वर्ष 2014 में बेतिया जिला में पोस्टिंग हो गई । पुलिस महकमा में चर्चा का विषय बना हुआ है कि नौकरी के पहले व बिना उक्त थाना में रहे ही पुलिस पदाधिकारी पर प्रोसिडिंग किया जा रहा है । जबकि इसके पूर्व भी पुअनि सुधीर कुमार द्वारा अपना सफाई एसपी कार्यालय में दिया जा चुका है । पूर्व एसपी द्वारा सुधीर कुमार को क्लीन चिट दिया जा चुका था ।उसके बाद भी फिर स्पष्टीकरण के लिए पत्र भेज दिया गया है जो बेतिया जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024