मैरवा में युवक की पीट-पीट कर हत्या, पिता गंभीर

0
  • घटना थाना क्षेत्र के सेवतापुर गांव की
  • मटकोड के दौरान हुई घटना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर में शादी समारोह की खुशी मामूली विवाद के बाद मातम में बदल गया. रविवार की सुबह सेवतापुर सुखनहर नाला के समीप सुबह आठ बजे मटकोड के दौरान पैर पर बोलोरो चढ़ने के विवाद में हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मौत की घटना के बाद एक पक्ष के आक्रोशितों ने एक बाइक को तोड़फोफ कर दिया. गांव में तनाव को देखते हुए मैरवा, गुठनी और नौतन की पुलिस कैंप कर रही है. मृतक सेवतापुर के सुनील पासवान का 22 वर्षीय पुत्र अंकुर पासवान है. थाना प्रभारी संजीव कुमार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेवतापुर के रमाकांत राम के बेटे मोहन राम की रविवार को बारात जाने वाली थी. जिसको लेकर सुखनहर के हरिराम के मशीन के पास मटकोड़ हो रहा था. इसी दौरान सुनील पासवान के घर आये रिश्तेदार मौर्या ट्रेन पकड़ने के लिए बोलेरो से स्टेशन जा रहे थे. उनकी गाड़ी मटकोड़ में भांगड़ा कर रही एक लड़की के एक पैर पर चढ़ गया. जिसको हल्की चोट लग गयीं. वहां मौजूद महिलाएं गाली गलौज करने लगीं. वही पीछे से एक बाइक पर सुनील पासवान और उनके पुत्र अंकुर पासवान आ रहे थे. दोनों में बकझक हो गयी. जिसको लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट हो गयी. जिसके बाद सुनील पासवान और उसके पुत्र अंकुर पासवान के सिर में चोट लग गयी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने अंकुर की स्थिति नाजुक देख गोरखपुर रेफर कर दिया और उसके पिता को सीवान रेफर कर दिया. इधर देवरिया के समीप पहुंचते ही घायल अंकुर ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीखपुकार मच गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मृतक की मां गुड्डी देवी ने 14 लोगों को आरोपित करते हुए आवेदन दिया है. जिसमें हरिलाल राम, अनिल राम, रामप्रवेश राम, रंजीत राम, जगरनाथ राम, मोहन राम, सोहन राम, बशिष्ठ राम समेत अन्य शामिल है. वहीं पुलिस ने हरिलाल राम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार में ले लिया है. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

मृतक के घर तीन दिन पूर्व हुई थी शादी

सेवतापुर गांव में हुई मामूली बात को लेकर मारपीट में एक युवक की मौत के बाद गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना में मृतक की मां और बुआ का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. बुआ सुशीला देवी मौत की घटना बर्दाश्त नहीं करने पर वह बार बार बेहोश हो जा रही थी. जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.