​टूटी पटरी पर दौड़ी अप बाघ एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला​

0
train

परवेज अख्तर/ ​सिवान : रविवार को एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना पायलट की सूझबूझ से टल गई। बनकटा-भाटपररानी समीप टूटी पटरी पर ही अप बाघ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13019 गुजर गई। ट्रेन का इंजन जब ट्रैक से गुजरा तो पायलट को इस बात का एहसास हुआ कि ट्रैक क्षतिग्रस्त हो चुकी है । इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दिया। इधर पटरी टूटने की जानकारी जैसे ही ट्रेन में सवार यात्रियों को हुई आनन फानन में सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतरने की होड़ में लग गए। सभी यात्री किसी तरह से ट्रेन से उतरने की फिराक में लग गए। इसके बाद ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं रही। वहीं ट्रेन से नीचे उतरे यात्रियों ने ट्रैक की तस्वीरें खींच सोशल मीडिया पर डाला गया। इस बात की जानकारी सिवान आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार ने दी।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali