बिहार के 10 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, 3 DIG बने आईजी,6 IG को ADG में प्रोन्नति, देखें सूची

0

छपरा के डीआईजी विजय कुमार वर्मा को आईजी में पदौन्नति दी गई

पटना: बिहार के कई आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति मिली है. सोमवार को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक थी जिसमें नौ आईपीएस अफसरों की प्रोन्नति पर मुहर लगी है। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच आईपीएस अधिकारियों को आईजी से एडीजी में प्रोन्नति मिली है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार तीन डीआईजी को आईजी में प्रोन्नत किया गया है। डीआईजी रैंक जिन तीन अफसरों को प्रमोशन मिला है उनमें हैं- विकास वैभव एटीएस डीआईजी,विजय वर्मा छपरा डीआजी,सुरेश चौधरी सहरसा डीआईजी।

वहीं 6 आईजी को एडीजी में प्रोन्नत किया गया है। इनमें हैं- एनएच खान,पारसनाथ अमित जैन, बच्चू सिंह मीणा,कमलकिशोर सिंह एडीजी। ये सभी वर्तमान में एडीजी के पद पर पदस्थापित हैं. वहीं, प्रोन्नति समिति ने एडीजी शोभा अहोतकर को डीजी रैंक में प्रोन्नत करने करने पर मुहर लगा दी है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन आईपीएस अफसरों के अलावे कई अन्य ऐसे आईपीएस हैं जो एसपी रैंक के हैं उनका भी बहुत जल्द प्रमोशन होने वाला है।