दरौंदा के मड़सरा गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 13 वर्षीय  किशोर की मौत

1

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दो पहर  मड़सरा  गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 13 वर्षीय  किशोर की मौत हो गई ।जबकि ,एक अन्य किशोर  घायल हो गया। घायल किशोर  का इलाज महाराजगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तथा एक की मौत सीवान सदर अस्पताल में हों गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मड़सरा गांव निवासी जीतेंद्र कुमार यादव के 13 वर्षीय पुत्र निरहु कुमार यादव तथा धुपलाल यादव के 8 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार यादव रानीबारी गांव स्थित ब्रह्मस्थान के समीप बारिश होने के दौरान पेड़ के नीचे छुपे हुए थे,तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से घायल हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें आनन -फानन में ग्रामीणों ने महाराजगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिंता जनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने निरहु कुमार यादव को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही निरहु ने दम तोड़ दिया। तथा एक का इलाज महाराजगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा हैं। सदर अस्पताल में विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह के निजी सचिव बृजनंदन सिंह के देख -रेख में सारी प्रक्रिया की गई। तथा शव को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

जबकि मडसरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। तथा मृतक निरहु कुमार के परिजनों की सूचना मिलते ही रो- रो कर बुरा हाल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही संगे संबंधियों ने भी मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना दिया। तथा मृतक कि मां गीता देवी भाई राहुल कुमार यादव आदि परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन माहौल में हों गया है। वहीं, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना दिया।सीओ दीनानाथ कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख की सहायता राशि मृतक के परिजनों को मुहैया कराया जाएगा।

1 COMMENT

  1. नस्कर सर
    मैं आपका वेबसाईट पे जो भी न्यूज आते है उसे पढ़ते रहता हूँ, और मैं भी ऐसे कुछ करने का प्रयास करता हूँ, मैं भी कुछ पोस्ट लिखा हूँ आप एक बार जरुर चेक करें
    अगर मेरे लिए कोई आपका सलाह हो तो बताये.

    आपका विश्वाशी
    बशिष्ट सिंह
    Author Of Amantech.in

Comments are closed.