महाराजगंज में चलने लगीं पैसेंजर ट्रेनें, सुरक्षा बढ़ी

0

परवेज अख्तर/सिवान: सेना बहाली के नये नियम को लेकर देशभर में चल रहे विरोध के बाद अब पूरा मामला शांत होना शुरू हो गया है.वहीं विरोध खत्म होते ही पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है.छपरा कचहरी से आने वाली पैसेंजर ट्रेनें अब पटरी पर लौटने लगी हैं.वहीं पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के बाद यात्रियों में खुशी की लहर है,जहां वे अब आराम से छोटे स्टेशनों पर यात्रा कर सकते हैं, वही ट्रेन के परिचालन के बाद महाराजगंज स्टेशन की सुरक्षा कड़ी की गयी है. ताकि किसी प्रकार की घटना घटने से पहले उस पर कार्रवाई की जा सके.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

वहीं स्टेशन पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.बता दें कि सेना बहाली के लिए अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में बेरोजगार युवाओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था. साथ ही कई ट्रेनों में आग लगा दी गयी और स्टेशन को लूट लिया गया.इसे देखते हुए रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ साथ पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी थी.अब मामला शांत होने के बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया हैं.