पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरजिला चोर गिरोह के 14 सदस्य

0
gun

परवेज अख्तर/सिवान : जिला पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के 14 सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन देशी कट्टा,एक मूर्ति, दस बाइक, 14 मोबाइल, तीन गोली बरामद किया है। मामले की जानकारी एसपी नवीन चंद्र झा ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर जल्द ही इस गिरोह के फरार चल रहे अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी होगी। एसपी ने बताया कि शहर में लगातार बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था। गुप्त सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर बाजार में किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। इसके बाद वहां छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुछ अपराधियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद इनकी निशान देही पर कुछ अन्य की गिरफ्तारी अलग अलग क्षेत्रों से की गई। ये सभी सिवान, छपरा, गोपालगंज व मोतिहारी में घटनाओं को अंजाम देते थे। इनका काम लोगों को बेवकूफ बनाने का भी था।sp of siwan ये लोगों को कीमती मूर्ति की बात कहकर लोगों के रुपये लेकर भाग जाते थे। ये सभी पूर्व में अवैध शराब के धंधे व चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। एसपी ने बताया कि अगले एक से दो दिनों के अंदर जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। गिरफ्तारी में बसंतपुर थाना क्षेत्र सोहेलपट्टी निवासीराहुल कुमार, छपरा पानापुर निवासी अरुण कुमार राम, महादेवा ओपी क्षेत्र बड़ई टोला निवासी सोनु अंसारी व पवन कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र ओरमा निवासी मंजित कुमार, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर गांव निवासी रविरंजन राम, राजा बाबू राय व नीतीश कुमार यादव, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी नागेंद्र राय व कुणाल कुमार, चंदन कुमार सहनी, गोपलगंज के दिघवा का शैलेश कुमार, छपरा के पानापुर निवासी लक्ष्मण कुंवर व कमलेश कुंवर शामिल है, जिनको जेल भेजा दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali