हसनपुरा की स्वास्थ्य प्रबंधक समेत 20 नए पॉजिटिव

0
corona test

परवेज़ अख्तर/सिवान:
कोरोना की चपेट में दूसरों को आता देख लोग इससे सबक नहीं ले रहे हैं। सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनने की प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सख्त निर्देश के बावजूद इस नियम का पालन नहीं होने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सीवान में हसनपुरा प्रखंड की स्वास्थ्य प्रबंधक समेत 20 नए पॉजीटिव मिले हैं। हसनपुरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वास्थ्य प्रबंधक की कोरोना जांच की दूसरी रिपोर्ट है। वह तीन दिनों से सर्दी-जुकाम आदि से पीड़ित थीं। सदर अस्पताल में जांच कराई गई। पहले टेस्ट में जहां कुछ नहीं आया, वहीं तीन दिनों बाद फिर बुधवार को दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव निकली है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर, पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य प्रबंधक ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। वहीं एंटीजन किट से जांच में महाराजगंज पीएचसी में 322 में 4, बसंतपुर में 361 में 2 व बड़हरिया में 68 में एक की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बहरहाल, जिले में मिले 20 नए कोरोना पॉजीटिव में 12 की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने की है, जबकि 8 की रैपिड एंटीजन किट से जांच में पुष्टि हुई है। इधर, ट्रू नेट से जांच के लिए 178, एंटीजन से 4039 व आरएमआरआई से जांच के लिए 306 लोगों का सैंपल बुधवार को लिया गया। इधर, लकड़ी नबीगंज में 306, नौतन में 253, जीरादेई में 250, गोरेयाकोठी में 213, हुसैनगंज में 211, दरौंदा में 189, रघुनाथपुर में 187, हसनपुरा में 170, दरौली में 100, पचरुखी में 60 व आंदर में 88 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।