दारौदा में 13 केंद्र पर 260 नवसाक्षर महिलाएं परीक्षा में होगी शामिल

0

परवेज अख्तर/सिवान: महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना तहत नवसाक्षर हुई 15 से 45 आयु की नवसाक्षर महिलाओं की 24 सितंबर को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा होगी। यह जानकारी देते हुए बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी साक्षरता के निर्देश पर 24 सितंबर को बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए बीआरसी में परीक्षा नियंत्रक कक्ष बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक कक्ष में लेखापाल संजय गुप्ता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब बेलदारी के शिक्षक क्यामुद्दीन अंसारी एवं प्राथमिक विद्यालय धानाडीह के शिक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह रहेंगे। उन्होंने बताया कि 13 केंद्र पर 260 नवसाक्षर महिलाएं महापरीक्षा देंगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मध्य विद्यालय बगौरा के केंद्राधीक्षक अभिनाथ यादव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पकवलिया के शिक्षक अवधेश कुमार पांडेय, मध्य विद्यालय सर्वोदय रामगढ़ा के शिक्षक शहाबुद्दीन अंसारी, माध्यमिक विद्यालय सवान विग्रह के शिक्षक किताबुद्दीन अंसारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पांडेयपुर के शिक्षक दिनेश प्रसाद, माध्यमिक विद्यालय दारौंदा के शिक्षक लालाबाबू सिंह, मध्य विद्यालय रुकुंदीपुर के शिक्षक मनोज कुमार सिंह एवं मध्य विद्यालय धनौती के शिक्षक अजय कुमार शाही को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का केंद्राधीक्षक बनाया गया है। वहीं परीक्षा को ले सभी प्रधानाध्यापकों को परीक्षा संचालन में सहयोग करने का दिशानिर्देश जारी किया गया है।