आंदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप, अल्टो कार समेत 352 पीस बंटी बबली नामक शराब की बोतलें बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान :
इन दिनों संपूर्ण सिवान जिले में उत्तर प्रदेश, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के रास्ते अवैध शराब की तस्करी में लगे कारोबारियों की चांदी कट रही है तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी अवैध शराब की तस्करी में लगे कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में पीछे नही है। अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध जिले के प्रत्येक हिस्सों में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आए दिन जिले के प्रत्येक  हिस्सों में कहीं न कहीं अवैध शराब पकड़ी जा रही है। इसी कड़ी में जिले के आंदर थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में कार्रवाई करते हुए गांव में खड़ी एक अल्टो कार से 352 पीस बंटी बबली नामक शराब की बोतलें बरामद की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किया। परंतु उसकी गिरफ्तारी नही हो सकी। बाद में पुलिस टीम ने जिस अल्टो कार से शराब की बोतले बरामद की है। उस अल्टो कार को जप्त करते हुए नए उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत वाहन स्वामी एवं अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि वाहन स्वामी के नाम व पता के सत्यापन हेतु जिला परिवहन विभाग को पत्राचार किया जाएगा। ताकि अनुसंधान के पश्चात वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक उसे अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तार किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन कर छापेमारी जारी है।