जिले में मिले कोरोना के 36 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 3182

0
corona positive (3)

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले में कोरोना के मामले कम होने के बजाए दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार के साथ मौत की गति भी तेज हुई है। शुक्रवार को कोरोना महामारी के 36 नए मामले सामने आए। वहीं जिले में इस महामारी से अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3182 हो गई है। इस संबंध में डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया कि शुक्रवार को 36 नए संक्रमित मरीज मिले है। वहीं अबतक 2755 मरीज कोरोना से जंग जीत स्वस्थ होकर घर जा चुके है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

जबकि जिले में 409 एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को सभी प्रकार की दवा उपलब्ध कराकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर होम आइसोलेशन किए गए सभी संक्रमित मरीजों को टेली मेडिसिन के द्वारा समय-समय पर उचित परामर्श व सुझाव दिया जा रहा है।