59 IPS अफसरों ने समय से नहीं जमा किया संपत्ति का ब्योरा, गृह विभाग ने DGP को लिखा पत्र

0

पटना: बिहार कैडर के 59 आईपीएस अफसरों ने समय से अपनी वार्षिक अचल संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया. अब गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि 21 दिसंबर 2021 एवं 18 जनवरी 2022 को इस संबंध में पत्र दिया गया था. बिहार संवर्ग के भारतीय पुलिस सेवा के कुल 59 पदाधिकारियों ने वर्ष 2021 की वार्षिक अचल संपत्ति विवरण को स्पैरो सिस्टम के तहत अब तक ऑनलाइन समर्पित नहीं किया है. अखिल भारतीय सेवाएं के नियम के तहत सभी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रत्येक वर्ष की वार्षिक अचल संपत्ति विवरण स्पैरो सिस्टम के तहत 31 जनवरी तक ऑनलाइन समर्पित करना अनिवार्य सरकारी दायित्व है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गृह विभाग के सचिव ने डीजीपी को कहा है कि भारत सरकार के उक्त दायित्व को नियत समय पर पूरा करने की अनिवार्यता निगरानी स्वच्छता दिए जाने की एक आवश्यक शर्त है.संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं करने पर मूल्यांकन वर्ष 2021-22 कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन को विभागीय स्तर पर स्वीकार करने की कार्रवाई भी लंबित रहेगी .ऐसे में 59 आईपीएस अफसरों को विषय की गंभीरता से अवगत कराएं और वार्षिक अचल संपत्ति को अनिवार्य रूप से समर्पित करने का निर्देश दें।