मूक बधिर विद्यालय में मना 61वां अंतरराष्ट्रीय मूक बधिर दिवस, बच्चों ने काटे केक

0
school in siwan

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के नई बस्ती स्थिति मूक बधिर विद्यालय में गुरुवार को 61वां अंतरराष्ट्रीय मूक बधिर दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में लायंस क्लब के सदस्यों व विद्यालय के बच्चों ने संयुक्त रूप से केक काटा। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के सदस्यों ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच फल का वितरण किया। प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने इशारों की भाषा में बच्चों को मूक बधिर दिवस के बारे में जानकारी दी तथा इसके महत्व को बताया। वहीं लायंस क्लब के अध्यक्ष अब्दुल हामिद व सचिव अरविंद पाठक ने इस मौके पर विद्यालय के बच्चों को लिखित रूप से बताया कि उन्हे ंजो भी जरूरतें होंगी, क्लब पूरी करने का प्रयास करेगा। डा. एहतेशाम ने कहा कि आप बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं। थोड़ी और मेहनत करें तथा पढ़ाई करें और ध्यान देकर कामयाबी प्राप्त करें। किसी बीमारी की स्थिति में विद्यालय के बच्चे उनके पास लायंस क्लब से जुड़े किसी चिकित्सक के पास मुफ्त में अपना इलाज करा सकते हैं। साथ ही बच्चों के बताया गया कि लायंस क्लब के सौजन्य से अाराध्या चित्रकला की ओर से मूक बधिर विद्यालय में समय समय पर पेंटिंग और स्केचिंग भी सिखाया जाएगा, ताकि बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ अन्य प्रतिभा भी विकसित हो सके। इस मौके पर विद्यालय में पढने वाले कई मूक बधिर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali