हसनपुरा में दिन दहाड़े 63 हजार नगद समेत 68 लाख के आभूषण की लूट

0
  • तीन बाइक पर सवार सात अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम
  • दिनदहाड़े लूट के बाद हसनपुरा व उसरी के व्यवसायी में दहशत का माहौल

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
एम एच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग बाजार स्थित सिमी ज्वेलर्स नामक दुकान में सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सशस्त्र अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में हथियार के बल पर 63 हजार नगद सहित 68 लाख के आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया.तीन बाइक पर सात की संख्या में अपराधी थे।कुछ अपराधी हेलमेट तो कुछ मूंह ढ़के हुए थे।घटना के बाद अपराधियों ने लूट के गहने व अन्य नगद सफेद झोले में रख फायरिंग करते हुए हसनपुरा की ओर हथियार लहराते आसानी से भाग निकले।अपराधियों ने दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिस की निंद हराम कर दिया है।उधर घटना की सूचना मिलते ही सीवान एसडीपीओ फिरोज आलम सहित एमएच नगर,असांव,रघुनाथपुर,आंदर,सिसवन दारौंदा आदि थाने की पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंच कर पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी युगल सोनी से लूट की घटना की जानकारी ली।इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है कि मैं सुबह साढ़े 10 बजे अपने छोटे बजे आर्यन कुमार के साथ बैठा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 08 14 at 8.43.19 PM 1

तभी तीन बाइक पर सात की संख्या में अपराधी आ धमके,मैं जब बाहर निकलने लगा तो दो अपराधी हथियार दिखा कर लूट पाट करने लगे साथ ही अपराधी अपने साथ लाए प्लास्टिक के झोले में लूट का सामान रख फायरिंग कर फरार हो गए। अपराधियों ने 63 हजार नगद समेत 68 लाख के जेवर तथा 9 सौ ग्राम सोना जिसका बाजार मुल्य 45 लाख, 25 किलो चांदी जिसका बाजार मुल्य 12 लाख 50 हजार, पूराना जेवर जो बनाने के लिए आया था। जिसका कीमत 3 लाख,मेरे गले के 15 ग्राम का सोने का चेन जिसका कीमत 75 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है।चांदी के गहने लेकर अपराधियों ने चंद मिनटों के अंदर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।वहीं इस घटना के बाद पुलिस दुकान में लगे व अन्य सीसीटीटी फुटेज से अपराधियों को पहचान करने में जुटी है।वहीं घटना के बाद उसरी हसनपुरा के सभी स्वर्ण व्यवसायी थाना पहुंच अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने मांग कर रहे थे।

दिनदहाड़े लूट के बाद हसनपुरा व उसरी के व्यवसायी में दहशत का माहौल

WhatsApp Image 2023 08 14 at 8.43.18 PM

हसनपुरा के उसरी बाजार में सिमी ज्वेलर्स के दुकान में लूट की घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है वही उसरी हसनपुरा बाजार में ऐसी आंखों देखी लूट की घटना इसके पूर्व कभी भी नहीं घटी थी। आसापास के ग्रामीण और लोगो मे भी वीडियो वायरल के बाद दहशत का माहौल है।वहीं उसके बाद बाजार एक दम सुनसान हो गया है।सभी व्यवसायी अपनी- अपनी दुकान बंद कर अपने आक्रोश को जाहिर किये।

सावन के सोमवारी के दिन हसनपूरा मुख्यमार्ग पूरी तरह था जाम

एक तरह सावन की शिवरात्रि और सोमवारी के कारण हसनपुरा चौमुहानी पूरी तरह था जाम घंटो देर तक पुलिस के लिए मार्ग बंद था पेट्रोलिग नही होना और पुलिस द्वारा द्वारा विभिन्न जाम रास्तो पर तैनाती का भी फायदा उठाया है लुटेरों ने हर तरफ जाम ही जाम में कोई ऐसी घटना के बारे में लोग सोचे भी नही थे कि ऐसी घटना घटेगी लेकिन अपराधियों ने ऐसी घटना को कारित कर पुलिस एवं आमलोग तक के कान खड़े कर दिए है।हालांकि घटना के पन्द्रह मिनट बाद पहुंची पुलिस।