दारौदा में 7730 बच्चों को नहीं मिली पुस्तकें

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा सरकार समय से पुस्तकें वितरण करने का लगातार प्रयास करने में जुटी हुई थी। इसके बावजूद प्रखंड के सभी विद्यालयों में सत्र 2023-24 में अबतक कक्षा एक, तीन एवं पांच के बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। इस सत्र में डेढ़ माह से अधिक समय बीत चुका है। कक्षा एक में 1412, कक्षा तीन में 2796 एवं कक्षा पांच में 3522 छात्र-छात्राओं को पुस्तक नहीं मिली है। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कुल 7730 बच्चों को पुस्तकें मिलने का इंतजार कर रहे हैं। बिना पुस्तक के बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिना पुस्तक के कैसे पढ़ाई होती होगी इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार या विभाग शिक्षा के प्रति कितना जागरूक है। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि कक्षा एक, दो एवं तीन के 7730 बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें फिलहाल उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है कि पुस्तक शीघ्र उपलब्ध होने पर सभी बच्चों के बीच वितरित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा दो में 2019 बच्चों को, कक्षा चार कक्षा में 3348, कक्षा छह में 3357, कक्षा सात में 2819 एवं कक्षा आठ में 3190 बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें वितरण कर दी गई हैं।