बसंतपुर में छापेमारी में 9 शराबी गिरफ्तार, दो शराब कारोबारी फरार

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बसंतपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के कन्हौली व उसरी में छापेमारी कर 15 लीटर देशी शराब को बरामद कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 9 शराबियों को पकड़ने में सफलता पाई. हालांकि दो कारोबारी फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को सिवान सदर अस्पताल भेज जांच कराया. जहां सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई. मामले में एएसआई सोचन राम के बयान पर कांड संख्या 488/20 दर्ज की गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

जिसमे कन्हौली से गिरफ्तार शराबी व कन्हौली के बैद्यनाथ साह, प्रमोद सिंह, राजकुमार साह, जगलाल साह व बखतौली के हरेंद्र सिंह तथा उसरी से गिरफ्तार शराबी व भगवानपुर के महमदा के बंदिलाल राम, अनिल राम व बंकाजुआ के जगलाल महतो तथा उसरी के कृष्णा साह को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. वहीं फरार शराब कारोबारी व बिठुना के दीपक कुमार एवं महाराजगंज के जगदीशपुर के जुलिम मियां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.