गुठनी के अनूप हत्याकांड के बाद चर्चा में आया टड़वा खुर्द, क्षेत्र में दहशत

0
fir

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के गुठनी थाना क्षेत्र का टड़वा खुर्द(पश्चिम टोला) गांव अनूप बैठा हत्याकांड से एक बार फिर चर्चा में आ गया है यही नही इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बन गया है. हाल की घटनाओं की बात करे तो पिछले साल (2019) के सितंबर माह में इसी गांव के चौकीदार की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया था.चौकीदार की हत्या से पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया था अभी उस दहशत से उबर नही पाया कि अनुप बैठा की जघन्य हत्या कर दी गयी. चौकीदार हत्याकांड की प्राथमिकी मृत चौकीदार विशुन के पुत्र के आवेदन पर थानाकाण्ड संख्या 142/19 धारा 302,201 व 120 बी भादवी के तहत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

अनूप के परिजनों के अनुसार जिस तरह उसके अंग अंग को तहस नहस किया गया था उससे रूह कांप उठती है. गुठनी का यह चर्चित टड़वा खुर्द पश्चिम टोला दिसंबर 2018 में भी काफी चर्चा में रहा जब एक एक नाबालिग युवक के साथ सामूहिक अप्राकृतिक यौनाचार हुआ था जिसकी प्राथमिकी थानकाण्ड संख्या 252/18 धारा 377 भादवी व 4/8 पोक्सो एक्ट के तहत चार युवकों के खिलाफ दर्ज की गयी थी.गुठनी थानाक्षेत्र के टड़वा खुर्द पंचायत के टड़वा खुर्द गाव के इस पश्चिम टोला में हत्या का दौर तो 2014 जनार्दन गोड़ हत्याकांड से ही शुरू हो गया था.जनार्दन गोंड हत्याकांड संख्या 241/14 धारा 302,120 बी भादवी तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत आधा दर्जन से अधिक लोग नामजद हुये थे.