बिहार : राज्य स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का किया गया ट्रायल: सारण जिला टीम का किया गया चयन

0

पटना: राज्यस्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण जिला की टीम का ट्रायल छपरा शहर के शिशु पार्क में किया गया. जिसके लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिन्हें 10 दिनों तक प्रशिक्षण के बाद 23 दिसंबर को सारण जिला कबड्डी टीम के सदस्यों की घोषणा की जाएगी. रविवार को किये गये ट्रायल में जिले के करीब 15 क्लब के 90 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रायल का विधिवत उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने भूमि पूजन एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उक्त अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं चयनकर्ता के रूप में मोहित कुमार सिंह एवं सौरभ कुमार सिंह उपस्थित रहे. ट्रायल का आयोजन संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह एवं पंकज कश्यप के मार्गदर्शन में किया गया. जिसमें अंतिम रूप से गैर आवासीय प्रशिक्षण के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो 10 दिन तक चलेगा एवं अंतिम रूप से दिनांक 23 दिसंबर को टीम की घोषणा की जाएगी. उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के राकेश सिंह, सुशील, भंवर किशोर, रोहित सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. बताते चलें कि पिछले वर्ष आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में सारण जिला टीम को उप विजेता होने का गौरव हासिल हुआ था.

गठित 30 सदस्य टीम के खिलाड़ियों की सूची

मनीष कुमार, निशांत राज, राजू कुमार सिंह, सचिन कुमार, वीरू कुमार, नितेश कुमार सिंह, अनिकेत कुमार, रितेश सिंह, मोनू कुमार, दीपक कुमार, योगेश सिंह, बिट्टू कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, विनीत मिश्रा, राजकुमार सिंह, सुमित कुमार, कुंदन सिंह, पंकज मिश्रा, राहुल कुमार, अमन कुमार, विकास कुमार, आशुतोष कुमार, मंजय कुमार, निखिल सिंह, रितेश कुमार, विशाल कुमार, अंकुश कुमार.