सिवान में होंडा सिटी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, कार जप्त

0
sharab

परवेज़ अख्तर/सीवान:
यूपी से भारी मात्रा में शराब लाए जाने की सूचना के बाद रविवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के गोपालगंज मोड़ पर वाहनों की सघन तलाशी कर भारी मात्रा में शराब के साथ हौंडा सिटी कार को जप्त कर लिया। इस दौरान पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर शराब कारोबारी के मुख्य सरगना की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि बिहार में शराबबंदी नीति कानून लागू होने के बाद से अन्य प्रांतों से आकर शराब माफिया उत्तर प्रदेश झारखंड से शराब की तस्करी कर बिहार में बेचने का काम कर रहे हैं। इसके बाद से उत्पाद विभाग की टीम हुआ बिहार पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दिया गया है।उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि शराब की तस्करी के धंधे में अन्य प्रांतों के शराब माफियाओं की सक्रियता बढ़ गई है। इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस चौकसी बढ़ा दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यूपी से भारी मात्रा में शराब लाए जाने की सूचना के बाद उत्पाद इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर मैरवा रोड स्थित जमसिकड़ी गांव के समीप कड़ाके की ठंड में चार घंटे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान हौंडा सिटी कार चालक कोहरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया।जिसका पीछा कर पुलिस ने गोपालगंज मोड़ के समीप पकड़ लिया। पुलिस ने हौंडा सिटी कार से 1004 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी झारखंड के धनबाद जिले ब्रजेश कुमार सिंह का पुत्र पंकज कुमार सिंह है। बरामद शराब की कीमत बाजार में एक लाख रुपए आंकी गई है।मौके पर उमेश चंद्र राय अरविंद कुमार सिंह अमित कुमार पंडित समेत सैफ व उत्पाद के जवान थे।