पानापुर के चकिया गांव में वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद में जमकर चलें फरसा, लाठी, पांच घायल, तीन रेफर

0

छपरा: मशरख पीएचसी में रविवार की देर शाम पांच महिला पुरुष को गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान घायल की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया पंचायत के चकिया टोला गांव निवासी स्व राघो सिंह के 60 वर्षीय पत्नी लालसा देवी, 40 वर्षीय पुत्र अजीत सिंह,स्व शैलेन्द्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र धनंजय सिंह,19 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, 18 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रुप में हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

मामले में परिजनों ने बताया कि उनका गांव में अपना मकान बन रहा है उसी के सामने गैरमजूरवा जमीन पर गांव के ही एक दबंग ने पुआल रखकर कब्जा जमा लिया है जिस पर हटाने को बोलने पर दबंगों द्वारा दरवाजे पर चढ़कर लाठी डंडे और फरसे से मारकर घायल कर दिया गया जिसमें पांच महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निकटतम पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने घायलों में तीन की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।