सिवान: डीजल पेट्रोल के बढ़ते कीमत के खिलाफ माले ने पीएम का किया पुतला दहन

0

विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर किया नारेबाजी

परवेज अख्तर/सिवान: पेट्रोल डीजल के बढ़ते महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी वाम संगठन की तरफ से बुधवार को जेपी चौक पर सीपीआई, सीपीएम व माले ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. विरोध मार्च की शुरुआत ललित बस स्टैंड स्थित कार्यालय से हुई. जहां मार्च निकालकर चंद्रशेखर चौक, जेपी चौक, अस्पताल मोड़, बबूनिया रोड होते हुए जेपी चौक पर पहुंचा गया. जहां पुतला दहन के बाद मार्च सभा में तब्दील हो गई. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी ने कई लाख लोगों को मौत के घाट पहुंचाया है, तो दूसरी तरफ महंगाई की आग में गरीबों को झुकाने का काम सरकार कर रही है. बढ़ते पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के पार और सरसों तेल दो सौ रुपये के पार हो गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीते दिनों प्रधानमंत्री ने कहा था कि अब आपकी अच्छे दिन आएंगे. क्या यहीं अच्छे दिन हैं. माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि महंगाई पर रोक नहीं लगा तो विधानसभा सत्र को हम लोग चलने नहीं देंगे. सदन के अंदर विधायक और सदन के बाहर जनता संघर्ष करेगी. माले नेत्री सोहिल गुप्ता ने कहा कि सरकार सिर्फ चावल, गेहूं दे रही है. यह गरीबों के साथ एक मजाक है. चावल गेहूं के साथ नगद पांच हजार देना होगा. तब भोजन का संपूर्ण सामग्री का व्यवस्था हो सकता है. वही सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम नेता मुंशी सिंह ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द महंगाई पर रोक नहीं लगाई तो बड़ा आंदोलन करेंगे. जनता महंगाई की आग में जल रही है. कभी भी जनसंघर्ष हो सकता हैं. मौके पर युगल किशोर ठाकुर, योगेंद्र यादव, जयनाथ यादव, सुरेंद्र प्रसाद, देवेंद्र राम, विकास यादव, प्रदीप कुशवाहा, बंका प्रसाद आदि लोग मौजूद थे.