छपरा: शौचालय की टंकी में डूबने से किशोर की मौत

0
-death-mystery

छपरा: शौचालय की टंकी में दम घुटने से परसा के माड़र में हुई दो मजदूरों व एक गृहस्वामी सहित तीन की हुई मौत की घटना के अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए तभी परसा नगर पंचायत के वार्ड-नौ स्थित खजौली में शुक्रवार की शाम एक और छह वर्षीय किशोर की शौचालय की टंकी में गिरने से मौत हो गई। वह तितली पकड़ रहा था। उस दौरान संतुलन खोने के साथ ही निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में भरे पानी में गिर पड़ा ।मृतक खजौली निवासी चंदन राय का छह वर्षीय पुत्र सचिन था। परिजनों ने बताया कि वह घर के सटे पीछे निर्माणाधीन टंकी पर खेलने के क्रम में तितली पकड़ने लगा ।इसी बीच वह पकड़ते हुए टंकी के खुले मुंह तक गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नादान किशोर कितना सम्भल पाता इसी बीच वह संतुलन खोने के साथ ही टंकी के खुले मुंह से नीचे जा गिरा। टंकी का मुंह खुला होने के कारण उसमें पानी ज्यादा था। छोटे बच्चों व परिजनों ने आवाज लगाई। घर के सदस्य के अलावा पड़ोसी जुटे । टंकी में सेक्शन पाइप डालकर टंकी का पानी कम करने के बाद बांस के सहारे नीचे गए। उसे छान कर बाहर निकाला व लेकर लेकर उपचार को पीएचसी गए जहां चिकित्सकों ने उपचार के पूर्व मृत घोषित कर दिया। मृत किशोर दो भाइयों में छोटा था। घटना के बाद पीड़ित परिजनों में दादा सिकेन्द्र राय, दादी विजंती देवी, पिता चंदन राय, मां बेबी देवी, दो बहनों में सोहित कुमारी व अंशु कुमारी भाई रजनीश कुमार का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा रहा।