औरंगाबाद के देव में उमड़ा आस्था का महाकुंभ, 7 लाख श्रद्धालु और व्रती पहुंचे…अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज

0

पटना: ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सौर तीर्थ स्थल देव में लगने वाले चार दिवसीय कार्तिक छठ पूजा के प्रथम दिन नहाय खाय, दूसरा दिन लोहड़ी (खीर भोजन) के बाद आज तीसरे दिन अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। पूरा देव नगरी भगवान सूर्य के जयकारा, छठी मैया के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देव में छठ पूजा के दौरान छठ पूजा के दूसरे दिन 5 लाख श्रद्धालुओ की पहुंचने की बात कही जा रही थी वहीं आज तीसरे दिन स्थानीय लोगो द्वारा 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओ के पहुंचने की बात कही जा रही है। सुबह से ही अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद, एसडीओ औरंगाबाद सहित जिले के वरीय पदाधिकारी पूरे मेला क्षेत्र में घूम घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। हर मोड़ मोड़ पर सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए हैं।

वहीं देव हॉस्पिटल मोड़ से रूट चेंजकर व्रतियों और श्रद्धालुओं को दिवानबाग होते हुए सूर्यकुंड तालाब भेजने का प्रयास निरंतर जारी है। वहीं आज तीसरे दिन सुबह से ही सूर्यकुंड तालाब पहुंचकर व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर रहे है।