सारण एमएलसी निकाय पद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने छठ की दी शुभकामनाएं

0

छपरा: आस्था के पवित्र छठ महापर्व के अवसर पर जिले की समस्त जनता एवम पंचायत प्रतिनिधियों व जन प्रतिनिधियों को सारण एमएलसी।निकाय। पद के प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने शुभकामना दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने समस्त छठ व्रतियों को देव स्वरूप बतलाते हुए इस व्रत को कठोर तपस्या का जीवंत उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि छठ पर्व दुनिया का एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें व्रती पहले अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्यदान करते हैं तथा पुनः अगले दिन उदीयमान भुवन भाष्कर को अर्घ्यदान करके अपना अनुष्ठान संपन्न करते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह पर्व पवित्रता का पर्याय है। भगवान सूर्य इस अनुष्ठान को करने वाले व्रती को तत्काल पुण्यफल प्रदान करते हैं तथा अनुष्ठान में त्रुटि होने पर देवता कुपित हो जाते हैं और उनका कोपभाजन भी बनना पड़ता है। भगवान सूर्य साक्षात देवता हैं। श्री सुधांशू रंजन ने आग्रह किया है कि सबलोग मिलकर महापर्व में शामिल व्रतियों को उनका अनुष्ठान पूरा करने में हरसम्भव सहयोग करें। समितियों द्वारा स्थानीय स्तर पर छठ घाटों पर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में शामिल युवकों का आभार प्रकट किया।