सिवान जंक्शन: मंडल रेल प्रबंधक ने सेफ्टी निरीक्षण के दौरान दिया दिशा-निर्देश

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पांडेय ने शनिवार को छपरा-सिवान-भटनी रेल खंड का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक छपरा-सिवान रेलखंड के स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए जंक्शन पहुंचे थे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहाकि पीआरएस के ऊपर सोलर प्लेट को देख वहां जमे पानी पर उन्होंने कहाकि इसे हटाकर सफाई कराई जाए। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्टेशनों, ब्लाक खंडों एवं रेलवे ट्रैक की साफ सफाई का भी संज्ञान लिया एवं संबंधित को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने जंक्शन पर संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर, सतर्कता आदेश पंजिका, ब्लाक यंत्र, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म तथा सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में स्थित पे एंड यूज शौचालय की साफ-सफाई एवं सेनेटरी फिटिंग्स दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 09 24 at 7.33.23 PM

इसके अतिरिक्त उन्होंने जंक्शन पर स्थित कार्यलयों, वेंडिंग स्टालों एवं उपलब्ध शौचालयों साफ-सफाई देखी तथा संबंधित को निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) एस पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) ए के श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला उपस्थित थे।