दरौंदा: प्रतिष्ठात्मक श्री हनुमान महायज्ञ का हुआ समापन, विद्वान ब्राह्मणों को दी गई विदाई

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के चिंतामनपुर हनुमान मंदिर परिसर में हो रहे आठ दिवसीय प्रतिष्ठात्म श्री हनुमान महायज्ञ शनिवार को हवन पूर्णाहूति के साथ समापन हो गया. पिछले आठ दिनों से सनातन धर्म के आचार्य श्री आशीष गिरि के सानिध्य में चल रहे यज्ञ के अंतिम दिन विद्वान ब्राह्मणों ने पूरे विधि विधान से पूजन एवं हवन कराया. अंतिम दिन भी यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालु की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर यज्ञ समिति की ओर से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यज्ञ समिति के सदस्य रेणुकेश्वर प्रसाद उर्फ बुटन प्रसाद, प्रदीप पंडित ने श्रद्धालुओं के बीच भोजन परोसकर भंडारा का उद्घाटन किया. इस मौके पर शिक्षक हरेंद्र गिरि ने कहा कि यज्ञ सभी के लिए प्रेरणा दायक है. धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से व्यक्ति का जीवन अनुशासित होता है. इस यज्ञ में आकर सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. यज्ञ कराने आए सभी विद्वान ब्राह्मणों को यज्ञ समिति के तरफ से सम्मान पूर्वक विदाई दी गई. वहीं यजमान के रूप में केवल पंडित, चंद्रमा गिरि, कमलदेव यादव.