पचरुखी में युवक को मारी गोली, अफरा तफरी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
पचरुखी थाना क्षेत्र के पेंगवारा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गोली मारकर घायल कर दिया.गोली लगने से घायल युवक मूर्छित होकर घटनास्थल पर ही गिर गया.आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए. घायल की पहचान पेंगवारा गांव निवासी रामविलास पासवान का पुत्र नीतीश कुमार पासवान के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम आपसी विवाद को लेकर गाली गलौज हो रहा था. उसी दौरान दूसरे पक्ष से अनमोल कुमार पासवान ने गोली मार दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

एक गोली युवक के दाहिने पैर में लगी है.गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे.हालांकि घटना के बाद आरोपी दूसरे साथी के साथ बाइक से फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

इधर सदर अस्पताल में नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुदर्शन राम पहुंचकर घायल का फर्द बयान दर्ज किया.थानाध्यक्ष ने कहा कि पट्टीदार में आपसी विवाद को लेकर गोली चली हैं.घायल युवक कुछ नहीं बता रहा है.प्राथमिक उपचार के बाद परिजन महादेवा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर चले गए.घटना की सूचना मिलते हीं अस्पताल में परिजनों की भीड़ होने लगी।