महाराजगंज: रेलवे फाटक बंद होने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज दारौंदा-मशरख रेल खंड के रामापाली नहर बांध स्थित मानव रहित रेलवे फाटक को वाराणसी रेल मंडल प्रशासक के आदेश पर रेल प्रशासन द्वारा बंद करने के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि रामापाली गांव स्थित मानव रहित रेलवे फाटक से करीब दो दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन होता है। सुबह से देर रात तक लोग पैदल, साइकिल, बाइक, कार, ट्रैक्टर आदि वाहनों से आते-जाते हैं। इस ढाले को रेल प्रशासन द्वारा 22 मार्च को बंद कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन वाराणसी मंडल द्वारा मानवरहित रेलवे फाटक को तो बंद करा दिया, लेकिन इसके स्थान पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से मांग की कि बंद फाटक के स्थान पर या तो रेल प्रशासन अंडरपास बनवाए या वैकल्पिक व्यवस्था कराए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में विनोद मांझी, परशुराम सिंह, उमेश ठाकुर, मुकेश यादव, जपीलाल यादव, दारोगा साह, अमोद मांझी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।