जीरादेई: सोनल छाया बनी अधिकारी, स्वजनों में खुशी का माहौल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई सोनल छाया ने लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी बनकर जिले का सम्मान बढ़ाई है। उसकी सफलता पर विजयीपुर गांव में जश्न का माहौल है। सभी उसे बधाई दे रहे हैं। स्वजन द्वारा एक-दूसरे को मिठाई खिला खुशी मना रहे हैं। ज्ञात हो कि ज्ञात हो कि सोनल छाया गोपालगंज के सरैया हनुमानगढ़ी निवासी बसंत श्रीवास्तव और शकुंतला श्रीवास्तव की पुत्री है। वहीं विजयीपुर स्थित अपने मामा अरविंद श्रीवास्तव के घर रहकर प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

वहीं उसकी छोटी बहन पटना में बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। सोनल छाया ने बताया कि देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के जन्मस्थली क्षेत्र विजयीपुर में मेरा प्रारंभिक पढ़ाई हुई है। इससे मुझे काफी गर्व है तथा आजीवन देशरत्न के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेती हूं। खुशी व्यक्त करने वालों में मामा अरविंद श्रीवास्तव, लोकपाल प्रशांत कुमार, अवकाश प्राप्त बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव, प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया मनोज मांझी, बीडीसी दशरथ खरवार, अनुराग कुमार आदि ने बधाई दी है।