परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सफी छपरा में रविवार की रात तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने पुरानी रंजिश को ले फायरिंग कर दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। वहीं ग्रामीणों के जगने पर सभी बदमाश फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली एवं नौ एमएम का दो खोखा बरामद की है। वहीं फायरिंग से राजकुमार पूरी के मकान में खिड़की व दरवाजे गोली का निशान देखा गया है।जानकारी के अनुसार सफी छपरा निवासी राजकुमार पूरी और उनके पड़ोसी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। 25 दिन पूर्व पड़ोसी द्वारा राजकुमार पूरी के साथ मारपीट की गई थी। इस घटना में राजकुमार पूरी व उनकी पत्नी इंदु देवी, मां शांति देवी घायल हो गई थी। इस मामले में थाने में पड़ोसियों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई थी। राजकुमार पूरी ने बताया कि पट्टीदारों से काफी दिनों से विवाद चल रहा है।
इस दौरान पट्टीदारों द्वारा 15 मई को मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें मैं एवं मेरी पत्नी एवं मां घायल हो गई थी। इस मामले में पट्टीदारों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई थी। इसके बावजूद पुलिस किसी आराेपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मुझे शक है कि मेरे पट्टीदारों ने ही मुझे जान से मारने की नीयत से घर पर फायरिंग की है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात बदमाश मुझे गाली देते हुए दरवाजे पर पहुंचे थे और मुझे न पाकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। राजकुमार पूरी ने पुलिस प्रशासन पर आरोपित से मिलकर मामले को रफा दफा का प्रयास करना चाहती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं डीएम एवं एसपी को आवेदन देकर देने जा रहा हूं। यदि यहां भी मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं मुख्यमंत्री के समक्ष न्याय की गुहार लगाऊंगा। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटनास्थल एक गोली व दो खोखा बरामद की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।