सिसवन के सरयू नदी के जलस्तर में बढ़ने का सिलसिला जारी, बाढ़ की आशंका सहमे लोग

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन खतरा के निशान से काफी दूर है तथा इन क्षेत्रों में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है, लेकिन बढ़ते जलस्तर से तटवर्तीय इलाकों के लोगों की चिंता बढ़ा दी है, वे बाढ़ की आशंका से सहमे हुए हैं। गुरुवार को सिसवन में सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान 4.16 मीटर नीचे था। यहां नदी का जल स्तर 53.240 मीटर रिकार्ड किया गया जो बुधवार के जलस्तर 52.990 से 0.25 मीटर ज्यादा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिछले 48 घंटों में सरयू नदी के जलस्तर में 0.58 मीटर की वृद्धि हुई है। वहीं दरौली में सरयू नदी का जलस्तर गुरुवार को 59.270 रिकार्ड किया गया जो बुधवार के जलस्तर से 0.48 मीटर अधिक है। दरौली में सरयू नदी का जलस्तर बुधवार को 58.790 रिकार्ड किया गया था। हालांकि अभी सिसवन एवं दरौली में बाढ़ की स्थिति नहीं है। बाढ़ आपदा प्रबंधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन किसी भी तरह की परिस्थिति से निबटने के लिए तैयारी है। सीओ सतीश कुमार ने बताया कि सिसवन में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है फिर भी प्रशासन हर संभव तैयारी में लगा हुआ है, ताकि बाढ़ आने पर किसी को कोई परेशानी नहीं हो।