बड़हरिया में पदाधिकारियों ने किया विद्यालयों का निरीक्षण किया

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार एवं राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार ने आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के खुलने का समय, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, मध्याह्न भोजन आदि का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, विद्यालय को समय पर खोलने एवं बंद करने का निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीईओ ने बताया कि प्राथमिक मकतब विद्यालय नासिर छपरा, प्राथमिक मकतब छक्का टोला और प्राथमिक मकतब माधोपुर का निरीक्षण किया गया जबकि राजस्व कर्मचारी द्वारा मध्य विद्यालय सदरपुर, राजकीय मध्य विद्यालय, रानीपुर चौधरी टोला प्राथमिक मकतब बालक रानीपुर का निरीक्षण किया गया और शिक्षकों की समय सारणी से पढ़ाने को गंभीरता से लिया गया, और शिक्षकों को हिदायत दिया गया। वहीं राजस्व कर्मचारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालयों में पेयजल की स्थिति और शिक्षक- बच्चों की उपस्थिति निरीक्षण के दौरान सही पाया गया है।