बड़हरिया: अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक सप्ताह से अनियमित विद्युत आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण इस उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध, महिला एवं बच्चों को हो रही है। अनियमित विद्युत आपूर्ति से बच्चों की पढ़ाई ज्यादा प्रभावित हो रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि विद्युत आपूर्ति होती भी है तो कभी लो वोल्टेज तो कभी हाई वोल्टेज रहने के कारण उनके घर में लगे उपकरण भी खराब हो जा रहे हैं। उनका कहना है कि 24 घंटे में करीब 10-15 घंटा ही विद्युत मिल पाती है। इस संंबंध में जब विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों से संपर्क किया जाता है तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दुकानदार पंकज बर्णवाल, सोनू कुमार, उमाशंकर साह,अभिषेक कुमार, मुन्ना कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि अधिकांश तार जर्जर हो चुके हैं। इसे बदलने की मांग विभाग से कई बार किया गया लेकिन इस पर किसी पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। इस कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई विवेक कुमार ने बताया कि फिलहाल यमुनागढ़ के समीप एक कौवे ने वृक्ष के डाल का छोटा सा टुकड़ा इंसुलेटर के पास रख दिया था, जिसके कारण एक सप्ताह से बिजली में फाल्ट था,अब ठीक हो गया है।अब कुछ ही घंटों में इसको ठीक करा दिया जाएगा और विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से चालू हो जाएगी।