सिवान: अलग-अलग जगहों पर करंट लगने एक वृद्ध समेत दो पशु की मौत

0
current

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दो प्रखंडों में करंट लगने से एक वृद्ध समेत दो मवेशी की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। मृतक की पहचान दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा पूरब टोला निवासी मैनेजर यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा पूरब टोला में बुधवार की सुबह घर के बरामदे में बिजली का खुला तार गिरा था। इस दौरान मैनेजर यादव गाय का दूध निकाल कर बाल्टी लटकाने गए तभी उन्हें करंट लग गया। करंट लगने से वे जमीन पर गिर पड़े। स्वजन उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी चुन्नी देवी, पुत्र रंगलाल यादव, अरविंद यादव, जितेंद्र यादव एवं पुत्री समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वहीं दूसरी ओर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर पश्चिम टोला नहर के समीप बुधवार की शाम चार बजे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक भैंस व बछड़े की मौत हो गई। भैंस रफीपुर निवासी देवपूजन यादव की तथा बछड़ा शिवपूजन यादव का है। वे दोनों नहर किनारे घास चर रहे थे तभी जमीन पर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए इससे उनकी मौत हो गई।