✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के खोरीपाकड़ पोखरा के समीप बुधवार को रामजानकी पथ के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की प्रकिया के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब सौ से अधिक लोग अपना दस्तावेज ले कर आए, लेकिन बहुत लोगों का कागजात पूर्ण नहीं होने के कारण वापस कर दिया गया। वहीं वापस जा रहे भू मालिक में सिबेंद्र कुमार, राजेंद्र राय, शैलेश शुक्ला, जय कुमार शुक्ला कहना था कि मेरी कुछ जमीन रामजानकी पथ में पड़ गया है.
लेकिन लगान रसीद में त्रुटि अथवा परिमार्जन की प्रक्रिया में बहुत समय लग रह है इस कारण रामजानकी पथ के लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अचल राजस्व कर्मचारी का कहना था कि आधा दर्जन लोगों का एलपीसी तैयार किया गया है। शिविर में अंचल राजस्व कर्मचारी श्रीकांत राय, डेविड कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार सहित काफी संख्या में भू मालिक रैयत व ग्रामीण मौजूद थे।