परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के चीताखाल पंचायत के कोढ़वलिया गांव में नहर के किनारे छठ घाट के समीप कचरा प्रबंधन इकाई (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार हंगामा व प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि बीडीओ, मुखिया और सीओ के माध्यम से यहां अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) का निर्माण कराया जा रहा है। पुल के समीप पीपल के नीचे चबूतरा है, जिसपर नवयुवक सुबह व्यायाम करते हैं। साथ ही बुजुर्ग लोग योगा करने के लिए आकर बैठते हैं। यहां कई लोगों के श्राद्ध कर्मकांड समेत अन्य कार्यक्रम होता है। कचरा प्रबंधन इकाई बनने से स्थान कम हो जाएगा तथा गंदगी जमा होगी।
ग्रामीणों ने सीओ को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि जो अपशिष्ट केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है उससे ग्रामीणों को कई तरह का नुकसान है। साथ ही इससे उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। वे कई बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। ग्रामीणों ने मुखिया व पदाधिकारियों पर जानबूझकर राजनीति करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही मुखिया नवमी लाल पासवान वहां पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। आक्रोश व्यक्त करने वालों में विनीतनाथ तिवारी, राजन मिश्रा, युगल किशोर नाथ तिवारी, अंकुश नाथ तिवारी, राहुल तिवारी, राहुल सिंह, रिंकू मिश्रा, हैप्पी तिवारी, आदित्य ओझा, ओमप्रकाश सिंह, सुमित सिंह, संदीप नाथ तिवारी समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।